जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी  डॉ. आशीष चौहान ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सुरक्षा को देखते हुए डबल लॉक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, सशस्त्र बल की तैनाती, अग्निशमन उपकरणों को परखा। गुरुवार को जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वेयर हाउस में डबल लॉक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, पुलिस बल की तैनाती, अग्निशमन उपकरणों आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को गोदाम में रखी ईवीएम मशीन और वीवीपैट की जानकारी दी।

 

उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को ईवीएम कक्ष के दरवाजों में उपस्थित गैप को बंद करने के निर्देश दिये। उन्होंने वहां तैनात फोर्स को समय-समय पर अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह,  ईवीएम नोडल अधिकारी रीना बिष्ट, भाजपा के पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह राणा, आम आदमी पार्टी के त्रिलोक रावत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!