जसपुर (वसीम अहमद) जसपुर में एसडीएम ने शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग के तीन केंद्रों पर छापेमारी की इस दौरान उन्हें क्रय केंद्रों पर काफी खामियां मिली इस पर उन्होंने खाद्य विभाग के अफसरों को फटकार लगाते हुए तत्काल व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश जारी किए जसपुर एस डी एम सुंदर सिंह ने तहसील परिसर में लगे गेहूं खरीद तोल केंद्रों में 3 कांटों पर पहुंचे जहां उन्होंने जांच के दौरान स्टॉक रजिस्टर चेक किये जिसमे डाटा अधूरा पाया गया तो वही स्टॉक रजिस्टर पर अधिकारियों के साइन भी नहीं थे सेंटर पर गेहूं से भरे बोरे खुले पाए जाने पर एसडीएम ने अधिकारियों को लताड़़ लगाते हुए तोल सेंटर ठेकेदार की कार्यशैली पर भी भड़के कहां की बोरो की सिलाई अनिवार्य है वही एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा क्रय केंद्रों का निरिक्षण किया गया ऑफिस के कर्मचारी मोके पर मोजूद नही थे जो भी इसमें खमिया थी उसे हमारे द्वारा दरुस्त करने के निर्देश दिए गए और जो भी इसमें दोशी है ठेकेदार है उनके खिलाफ कार्यवाही की जायगी