चमोली – ( भारत सिंह ) उत्तराखण्ड खबरनामा की टीम देवाल के दुरस्त गाँव, देवाल खेता मोटर का भ्रमण किया, जो कि इस रोड़ पर जान के खतरे से खेलना जैसा है, लगभग 15,16 साल हो गयें है, लेकिन हमेशा इस रोड़ की स्थिति एक जैसी है, बरसात के महिने आते ही पिण्डर घाटी के लोगों को 50 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है, बीमार लोगों को और गर्भवती महिला को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर, कंडे और डंडे में किसी तरह देवाल तक पहुचाते है, इस क्षेत्र से प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, आते हैं, लेकिन सरकार की नाकामी छिपाने के लिए मौन धारण किये हुए हैं, विधायक भी अनदेखी कर रहैं है, कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी इस रोड़ की स्थिति बहुत ही नाजुक है,