जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सांसद अजय भट्ट,,, कार्यक्रम में जिले के सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी रहे सम्मिलित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर के कुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में जिले के  सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित रहे। इस दौरान आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट जनता की समस्याओं से रूबरू हुए और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जनता की समस्याओं को दूर करने के दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भाजपा सांसद अजय भट्ट ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यो को अब फिर से गति मिलेगी। कोरोना के कारण जो विकास कार्य अधूरे रह गये हैं उन्हें पूरा कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। तीसरी बार यहां आये सांसद भट्ट ने कहा कि कोरोना का प्रकोप अब कुछ कम हुआ है लिहाजा विकास कार्यो को गति दिया जाना आवश्यक है। अब सड़क, पेयजल आदि पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक लाख दस हजार कुन्तल धान पोर्टल पर नहीं चढ़ पाने के कारण किसानों का भुगतान रूका हुआ है। उसे शीघ्र दिलाने का प्रयास किया जायेगा। कार्यकर्ताओं से मिलने के उपरांत श्री भट्ट ने आमजन से भी मुलाकात कर उनकी समस्यायें सुनी और उन्हें शीघ्र दूर करने का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि विकास कार्यो में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्र के अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ाए जाएंगे।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!