Search
Close this search box.

छोटी नहर का एक ढांग टूटने से गांव में पानी ही पानी ,किसानों की खेती हुई बर्बाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वन्दना गुप्ता )उत्तराखंड सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण हरिद्वार के मिस्सरपुर गांव के रहने वाले लोगों के लिए सिंचाई का पानी मुसीबत बन गया किसानों की खेती के लिए बनाई गई छोटी नहर में देर रात अचानक पानी छोड़े जाने से मिस्सरपुर के पास छोटी नहर का एक ढांग टूट गई जिस कारण छोटी नहर का पानी गांव में घुस गया और इस कारण लोगों को काफी नुकसान का सामना भी करना पड़ा मगर विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है

        सिंचाई के लिए बनाई गई छोटी नहर कि हर साल गंगा बंदी के दौरान सफाई और मरम्मत का कार्य किया जाता है मगर इस बार छोटी नहर की ना तो सफाई की गई और ना ही मरम्मत का कार्य किया गया जिस कारण कल देर रात अचानक पानी छोड़े जाने पर तेज बहाव के कारण नहर की एक ढांग टूट गई इस कारण नहर का पानी गांव और खेतों में घुस गया जिससे लोगों को काफी नुकसान हो गया स्थानीय लोगों का कहना है कि यह छोटी नहर किसानों की फसलों को पानी देने के लिए बनाई गई है मगर विभाग द्वारा छोटी नहर की सफाई नहीं कराई जाती दो महीने पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती कल देर गंग नहर से पानी छोड़े जाने से छोटी नहर की एक ढांग टूट गई और पूरे गांव में पानी ही पानी हो गया किसानों की फसल भी बर्बाद हो गई इससे किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है मगर कोई भी विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं आया

Leave a Comment

और पढ़ें