हल्द्वानी – (जफर अंसारी) आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को कड़ी टक्कर देकर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ चुनावी रण में उतरी आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है। हल्द्वानी में प्रेस वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री रक्षित वर्मा ने बताया कि अगले 3 महीनों में राज्य के प्रत्येक बूथ और वार्ड तक आम आदमी पार्टी का संगठन तैयार किया जाएगा। 60 फ़ीसदी संगठनात्मक संरचना हो चुकी है हल्द्वानी विधानसभा में भी बूथ स्तर तक पार्टी चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं। भाजपा और कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है।