रुद्रपुर

घरेलू हिंसा से प्रताड़ित युवक ने की आत्महत्या

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (शम्मी मैहर / शादाब हुसैन ) राम मूर्ति पुत्र फूलचंद  नानकमत्ता थाना तहसील सितारगंज जिला उधम सिंह नगर का निवासी है प्रार्थी ने अपने इकलौते पुत्र अमित रस्तोगी उम्र 25 वर्ष राममूर्ति का विवाह अब से लगभग 2 साल पूर्व नेहा रस्तोगी पुत्री हरिओम रस्तोगी निवासी गणेश मंदिर के पास सितारगंज से कराई थी नेहा से 1 वर्ष का पुत्र है मेरा पुत्र तथा पुत्र बहू नेहा रस्तोगी के बीच आपसी मनमुटाव चल रहा था 1 दिन रात में मैं घर पर नहीं था के घर में मेरा पुत्र  वधू के बीच अनबन हो गई जिसका पता चलने पर मेरे बड़े भाई का पुत्र मनोज रस्तोगी दोनों के बीच समझा-बुझाकर नेहा रस्तोगी को अपने घर ले आया कि आपस में दोनों फिर से झगड़ा ना करें नेहा ने परिवार वालों पिता हरि ओम कहा कि हम लोगों के बीच में लड़ाई झगड़ा हो रहा है वे उसके माता पिता भाई भतीजा वह लोग उसे अपने साथ  ले गए घर जाने के बाद मुझे फोन किया कि मेरा पुत्र अमित रस्तोगी घर के बरामदे में छत के कुंदे मैं लटका है नेहा तथा उसके परिवार वाले अमित रस्तोगी का काफी समय से उत्पीड़न कर रहे थे

जिसके चलते अमित रस्तोगी ने बेइज्जती के खातिर अपने आप को फांसी लगा ली जब टैंपू से उसे अस्पताल लेकर जा  रहे  थे  तो उसके   एक सुसाइड नोट मिला जो अमित रस्तोगी के हाथ का लिखा हुआ था जिसमें उसने अपने मौत होने से पहले लिखा है की मेरी मौत का कारण मेरी पत्नी नेहा मेरा सोशल सास वह साला है इनके उत्पीड़न से तंग आकर घर से अलग होने का दबाव बनाने के कारण आत्महत्या कर रहा हूं जिसकी सूचना थाना अध्यक्ष नानकमत्ता उधम सिंह नगर को दे दी गई है

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण…….

Leave a Reply