Search
Close this search box.

गुरुकुल ने किया “स्कूल ऑन व्हील” उड़ान का आगाज|

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर में स्थित गुरुकुल स्कूल द्वारा रामलीला ग्राउंड से “स्कूल ऑन व्हील्स” उड़ान की अनूठी पहल का आगाज किया है इसका उद्देश्य जहां समस्या है, वहां समाधान भी है, “जहां चाहा वहां राह” है। इस युक्ति को अपने दृढ़ संकल्प के माध्यम से सिद्ध कर दिखाया गुरुकुल स्कूल ने । जी हां जहां पिछले 10 महीनों से कोविड-19 के चलते स्कूल की ऑफलाइन शिक्षा बाधित रही, तो वहीं ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से गुरुकुल स्कूल अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों से परोक्ष रूप से जुड़ा रहा।बच्चों के ऑफलाइन कक्षाओं में आने के सपने की कमी को पूर्ण करने के लिए विशेष तौर पर प्राथमिक कक्षाओं (एलिमेंट्री कक्षाओं) के हितार्थ गुरुकुल ने “स्कूल ऑन व्हील्स” परिजनों का माध्यम चुना । इस परियोजना के माध्यम से घर घर शिक्षा पहुंचाई जाएगी । जिससे छोटे-छोटे बच्चे अपने घर के निकट ही स्कूल ऑन व्हील्स परियोजना का आनंद ले सकें  । प्रथम चरण में इस परियोजना का प्रारंभ प्रकाश सिटी में किया जाएगा । परियोजना में स्कूल बस को सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित क्या गया है । छोटे-छोटे बच्चे स्कूल आने को ना तरसे इस परिपेक्ष में गुरुकुल स्कूल की यह पहल मील का पत्थर साबित होगी । इस परियोजना में अध्यापिकाओं के द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से दी गई शिक्षा तथ्यों तथा अवधारणाओं की पुनरावृत्ति प्रत्यक्ष रूप से की जाएगी । इस परियोजना को विद्यालय प्रबंध समिति के प्रधानाचार्य तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सामूहिक अथक प्रयास व उच्चस्तरीय अध्यापन नवीन परिकल्पना तथा अवधारणाओं को ध्यान में रखकर ऑफलाइन कक्षाओं से वंचित बच्चों के हितार्थ समाधान निकाल कर प्रस्तुत किया गया है ।

Leave a Comment

और पढ़ें