Search
Close this search box.

खेतो से गुजरने वाली विधुत विभाग की एच टी लाइन से गेंहू की फसल में लगी  आग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 जसपुर (वसीम अहमद) एक तरफ जंहा गेंहू की फसल इस समय पक कर तैयार है और कई जगह गेंहू कटाई भी शुरू हो गई है लेकिन खेतो से गुजरने वाली विधुत विभाग की एच टी लाइन किसानों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है आयेदिन गेंहू की पकी फ़सल में आग लगने की सूचना सामने आती रहती है एक तरफ जंहा  जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में  एच टी लाइन में फाल्ट होने से 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई तो दूसरी तरफ महुआ खेड़ा गंज  में भी लगभग 15 एकड़ गेंहू भी जलकर राख हो गया जिससे देश का अन्नदाता वेहद परेशान है अब ऐसे में किसान अपना रोना किसके सामने रोय  वही किसानों  ने सरकार से मुआवजे की मांग की है

 

Leave a Comment

और पढ़ें