खटीमा (मोहम्मद उस्मान अंसारी) उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत नगर पालिका खटीमा में विधायक पुष्कर सिंह धामी ने शहर के मुख्य चौक पर करोड़ों की विभिन्न योजनाओं का फीता काटकर शिलान्यास किया। वही इस मौके पर विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि खटीमा शहर का सौंदर्यीकरण होना है शहर के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार ने 6 करोड़ 87 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है। जिसके तहत शहर के मुख्य चौक से टनकपुर रोड के दोनों तरफ एक किलोमीटर तक पेयजल लाइन शिफ्टिंग का कार्य 60 लाख की लागत से होना है। साथ ही 35 लाख रुपए की लागत से शहर में विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। नगर के सौंदर्यीकरण को लेकर आरडब्ल्यूडी के द्वारा टेंडर निकाला जा चुका है, जिसमें शहर में डिवाइडर – फुटपाथ और स्ट्रीट लाइटें आदि लगाई जाएंगी, साथ ही नगर की चारों प्रमुख रोडो का सौंदर्यीकरण किया जाना है। जिसमें टनकपुर रोड और मेलाघाट रोड के टेंडर भी निकल चुके हैं। जल्दी शहरवासियों को नया और सुंदर खटीमा देखने को मिलेगा।

