Breaking News

खटीमा : छिनकी मार्ग के निर्माण की मांग, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिया लोक निर्माण विभाग में ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

खटीमा (मोहम्मद उस्मान अंसारी) आम आदमी पार्टी 2022 के चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। जिसके तहत आम आदमी पार्टी जनता से जुड़े मुद्दे उठाकर जनता में अपनी पैठ बनाने में लगी है। अपनी इसी रणनीति के तहत आम आदमी पार्टी के खटीमा कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के ऑफिस में जाकर अधिकारियों को खटीमा क्षेत्र की टूटी सड़कों के लिए ज्ञापन दिया। और क्षेत्र की टूटी सड़कों के जल्द से जल्द निर्माण की मांग की। आपको बता दें खटीमा से छिनकी मार्ग जो लगभग साढ़े सात किलोमीटर से ज्यादा लंबा है।  नानकमत्ता और खटीमा दोनों विधानसभाओं के अंतर्गत आता है। इस सड़क पर दो दर्जन से ज्यादा गांव स्थित हैं। जिनकी लगभग पचास हजार की जनसंख्या रोज इस टूटी सड़क से गुजरती है। सड़कों पर गड्ढों के चलते कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसमें अभी तक कई की मौत और दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द इस सड़क को बनाने की मांग की । वही लोक निर्माण विभाग खटीमा के सहायक अभियंता इंजीनियर केसी भट्ट ने बताया कि खटीमा छिनकी मोटर मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और डीपीआर बनाकर भेजी जा चुकी है पैसा आते ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें