उत्तराखण्ड कालाढूंगी

क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से सरकार से मिले 50 लाख रुपए का प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने किया दुरुपयोग। नगर के प्रतिनिधियों ने किया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का घेराव।

ख़बर शेयर करें -

कालाढुंगी। (ज़ुबैर आलम) सोमवार को कालाढूंगी क्षेत्र के कुछ सभासदों व भाजपा नेताओं ने कालाढुंगी समुदाहिक स्वास्थ केंद्र पहुचकर अस्पताल प्रभारी डॉ अमित मिश्रा से मिलकर क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से सरकार से मिले 50 लाख रुपए के खर्च के बारे में जाना और धन का सही उपयोग ना होने पर नाराजगी जताई।वार्ड 7 के सभासद हरीश मेहरा के नेतृत्व में सोमवार को नगर के सभासद व कुछ भाजपा नेता अस्पताल पहुचे ओर उन्होंने कहा अगर सरकार से मिले धन को सही उपयोग में लिया जाता तो अस्पताल की अनेक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता था मगर ऐसा ना कर चिकित्सा प्रभारी ने बिना वजह के कार्य करा कर धन का दुरूपयोग किया । नही विधायक को अस्पताल कीL कमियों से अगवत कराया जिससे समय रहते पूरा किया जाता।जबकि विधायक ने बोला था कि अस्पताल में जिस चीज की कमी है हमें बताएं हम उसको पूरा करेंगे पर ना तो इन्होंने कोई स्टिमेट भेजा है अभी तक विधायक के पास इन्होंने हॉस्पिटल में पानी का टैंक बनवाने की मांग की इस दौरान सभी ने कहा कि आप को विधायक से आईसीयू, अल्ट्रासाउंड मशीन ऑक्सीजन सिलेंडर डॉक्टर और नर्स स्टाफ कमी के बोलते जिससे कालाढूंगी क्षेत्रीय जनता को उसका लाभ मिलता।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस टीम ने लम्बे समय से फरार चल रहे 04 वारंटीयो को किया गिरफ्तार.......

Leave a Reply