हल्द्वानी (जफर अंसारी) देश के साथ साथ ही हल्द्वानी सहित पूरे उत्तराखंड में कोविड के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है। शहर के अधिकतर निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में हालात और ना बिगड़े इसको देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम को कोविड अस्पताल बना दिया है, जहां 200 बैड तैयार किए गए हैं। एसडीएम विवेक राय ने बताया की कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मिनी स्टेडियम में 200 बेड का अस्पताल बनाया गया है जिसमें 75 बेड़ो को ऑक्सीजन प्लांट से जोड़ा गया है। जरूरत पड़ने पर अन्य बेडों को भी ऑक्सीजन युक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल मिनी स्टेडियम को सुरक्षित रखा गया है आवश्यकता पड़ने पर मिनी स्टेडियम को मरीजों के लिए संचालित किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें