Search
Close this search box.

कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों नर्स और मेडिकल स्टाफ का किया स्वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (शम्मी मैहर) रुद्रपुर । पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर के कोविड-19 के मरीजों को स्वस्थ करने में लगे डॉक्टर,  चिकित्सा कर्मियों और मेडिकल कर्मियों जब सुबह ड्यूटी पर पहुंचे उस समय देवभूमि व्यापार मंडल और भाजपा महिला मोर्चा ने मिलकर माला डालकर और फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।

इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्य एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने डॉक्टर नर्स और मेडिकल कर्मियों को शुभकामनाएं दी बधाई दी और उनका मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें नमन किया उन्होंने कहा कि आप लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोविड-19 मरीजों का इलाज किया आप सभी धन्य हैं आप देवतुल्य कर्मियों को मैं नमन करता हूं। उन्होंने रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कहा कि मेडिकल कॉलेज कोविड मरिजों के उपचार में वरदान साबित हो रहा है। प्रदेश में मरीज तेजी से ठीक हो रहे है और संक्रमण की दर भी कम हो रही है यह शुभ संकेत है।

रुद्रपुर मेडिकल कालेज स्थित कोविद अस्पताल में भी रिकवरी रेट बढ़ रहा है। मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरिजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है यहां पर सभी तरह के जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध है। स्वास्थ विभाग पूरी मुस्तेदी से मरीजो के उपचार में जुट है। भाजपा जिला मंत्री श्वेता मिश्रा ने सभी स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब मिलकर इस लड़ाई को जीतेंगे और कोविड को हरायगे। श्वेता मिश्रा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के अंदर भाजपा नेता विकास शर्मा पूरी टीम के साथ सहयोग करने में लगे हैं मैं इनका आभार व्यक्त करती हूं और महिला मोर्चा की जहां भी आवश्यकता पड़ेगी वह आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा। महिला मोर्चा की अध्यक्ष ममता राठौर ने सभी स्टाफ को नमन करते हुए कहा कि आप लोगों की वजह से ही हम लोग अपने घरों में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं आप अपने परिवार की चिंता किए बिना कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे हैं भाजपा महिला मोर्चा आपको नमन करता है

देवभूमि व्यापार मंडल प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर संभव सहयोग देगा। इस दौरान आईसीयू इंचार्ज डॉक्टर एम के तिवारी डॉ एस के गोस्वामी सिस्टर संगीता, कमला,अजिता, नुरिन, स्टाफ नर्स रेणु बाला, रमा, संदीप ,सुदेश, ललिता रविंद्रा कांता अर्चना वार्ड बॉय संजय विशन दत्त दीपक कुलदीप आदि को सम्मानित किया इस दौरान हरजीत राठी महिला मोर्चा की नगर मंत्री सरोज चौधरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें