कोरोना से लड़ाई में भाजपा कार्यकर्ता निभा रहे अहम भूमिका – चुघ, ग्राम भगवानपुर में टीकाकरण व टेस्टिंग कैंप का  किया शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर –(शादाब हुसैन/शम्मी मैहर) जानलेवा साबित हो रही कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष में जहां कई सामाजिक संगठन कार्य कर रहे हैं वहीं भाजपा कार्यकर्ता भी इस संघर्ष में पीछे नहीं है और जरूरतमंद लोगों को न सिर्फ राशन सामग्री वरन मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं। यह बात समाज सेवी एवं भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्राम भगवानपुर में बीडीसी सदस्य राखी जोशी के साथ साह शिशु निकेतन विद्यालय में आयोजित टीकाकरण एवं कोविड-19 टेस्टिंग शिविर का शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा चलाए जा रहे  सेवा ही संगठन अभियान के तहत आज विद्यालय में यह कैंप आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि समस्त ग्राम वासियों को आयोजित कैंप का लाभ उठाना चाहिए और टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। श्री चुघ ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सांसद अजय भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा जनहित में संपूर्ण प्रदेश में सेवा ही संगठन अभियान चलाकर आम जनता को कोरोना वायरस से राहत दिलाने के लिए सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आयोजित कैंप में ना सिर्फ वैक्सीनेशन किया जा रहा है बल्कि लोगों का एंटीजन एवं आरटी पीसीआर की टेस्टिंग भी नि:शुल्क करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग रिपोर्ट आने के पश्चात कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों का मेडिकल कॉलेज में प्रदेश सरकार की ओर से नि:शुल्क उपचार कराने की भी पूर्ण व्यवस्था है। श्री चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देशवासियों से कहा था कि आम जनता को उनके घर तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। श्री चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने वायदे को पूरा किया और आज भाजपा चिकित्सा विभाग के सहयोग से गांव गांव मैं चिकित्सा शिविर आयोजित कर लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण एवं कोविड-19 टेस्टिंग करवा रही है। उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की मदद के लिए निरंतर आगे आ रहे हैं। गंभीर रूप से बीमार रोगियों को तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे हैं बल्कि उन्हें अन्य चिकित्सा सुविधा व रोगी के परिजनों को हरसंभव मदद के लिए भी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कोरोना महामारी से सचेत रहने की आवश्यकता है और किसी भी रूप में लापरवाही ना बरतें। आयोजित शिविर में लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गये। श्री चुघ ने सभी लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक भी किया। उन्होंने टीकाकरण एवं टेस्टिंग शिविर आयोजन के लिए साह शिशु निकेतन विद्यालय के प्रबंध निदेशक रवि शंकर साह, प्रधानाचार्या निर्मला साह, बीडीसी सदस्य राखी जोशी व ग्राम प्रधान विजेंद्र चौधरी सहित ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। अपने संबोधन में बीडीसी सदस्य राखी जोशी ने कहा कि समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण  चुघ पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के कार्यों में जुटे हुए हैं। उन्होंने सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ रुद्रपुर व अन्य नगरों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।जिसे हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने श्री चुघ एवं शिविर में आई चिकित्सा टीम सहित ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्राम प्रधान विजेन्द्र चौधरी,राकेश जोशी, कमल जोशी, पार्षद बबलू सागर, प्रधान प्रतिनिधि मनदीप वर्मा, गोलू सिंह, कमल बिष्ट, प्रदीप कक्कड़, भरत मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। टीकाकरण के कार्य में एएनएम दीपा जोशी, रजनी, दीपांशी, अर्पणा आदि ने सहयोग किया। शिविर में दर्जनों ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया तथा कोविड-19 के तहत एंटीजन व आरटी पीसीआर टेस्टिंग करवाई गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!