Breaking News

कोटद्वार में हुआ प्रसिद्ध श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव का शुभारंभ……..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- कोटद्वार में प्रसिद्ध श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस पावन अवसर पर नगर की प्रथम महिला महापौर श्रीमती हेमलता नेगी जी एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी जी ने अनुष्ठान के प्रथम दिवस में भाग लिया।दोनों ने भक्तिपूर्ण माहौल में हवन एवं आरती में सम्मिलित होकर बाबा सिद्धबली से नगर, प्रदेश और देशवासियों के सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

 

महापौर हेमलता नेगी जी ने इस मौके पर कहा, “श्री सिद्धबली बाबा का आशीर्वाद हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह वार्षिक अनुष्ठान समाज को एकजुट करने और आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करने का महत्वपूर्ण माध्यम है।” इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी जी ने कहा, “हमारे क्षेत्र में सिद्धबली बाबा की महिमा असीम है। उनका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ है। यह अनुष्ठान हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।”कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और श्रद्धा-भाव से बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Comment

और पढ़ें