Search
Close this search box.

कुत्ते और मालकिन को बड़ी बेरहमी से लाठी-डंड से पीटा,, सीसीटीवी में मामला कैद,,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता) केंद्र सरकार ने भले ही पशु क्रूरता अधिनियम बना दिया हो लेकिन अभी भी लोग इस कानून को मानने को तैयार नहीं है कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने  पालतू कुत्ते और उसकी मालकिन को सिर्फ इसलिए डंडे से पीट दिया उसके गेट के बाहर कोई जानवर सोच कर के चला जाता था बड़ी बात यह कि महिला और उसके कुत्ते को पिटता देखने के बावजूद आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को रोकना नहीं चाहा महिला ने इस संबंध में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला रिंकी शाहू रोजाना सुबह-शाम अपने पालतू कुत्ते को घुमाने घर से बाहर जाती थी 2 दिन पूर्व जब यह महिला रात के समय घर से बाहर निकली तो पहले ही डंडा लेकर घात लगाए बैठे उसके पड़ोसी ने न केवल उसके कुत्ते को जमकर पीटा बल्कि महिला के विरोध करने पर उसकी भी जमकर पिटाई कर दी इस दौरान कुत्ते के साथ महिला को भी गंभीर चोटें आई हैं यह सारा वाक्य पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया महिला ने इस संबंध में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है महिला का आरोप है कि आरोपी के घर के बाहर किसी और जानवर ने सोच कर दिया था जिससे गुस्साए उस व्यक्ति ने उसके व उसके कुत्ते के ऊपर हमला कर दिया कुछ दिन पूर्व भी इस आरोपी ने महिला के साथ मोहल्ले में ही जमकर बदसलूकी की थी महिला का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी द्वारा मुझ पर हमला किया गया मगर वहां मौजूद किसी भी लोगों ने बचाने का प्रयास नहीं किया मैं चाहती हूं कि उस को कड़ी सजा मिले एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि इस संबंध में एक महिला ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर दी गई थी तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रानीपुर कोतवाली में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैऔर आगे की कार्रवाई की जा रही है सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कुत्ते को लाठी से पीटा जा रहा है एक आदमी के द्वाराहम इस मामले में जांच कर रहे हैं और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी पशुओं के साथ लगातार बढ़ते मामलों के चलते ही सरकार ने पशु क्रूरता अधिनियम बनाया था लेकिन इसके बाद भी इनके साथ होती क्रूरता के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं जिसका बड़ा कारण पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई में गंभीरता न दिखाना है एक बार फिर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि आरोपी के खिलाफ पुलिस ऐसा क्या सख्त कार्रवाई करती है कि इस तरह के मामलों पर रोक लग सके

Leave a Comment

और पढ़ें