हरिद्वार (वंदना गुप्ता) हरिद्वार कुम्भ मेले का आगाज हो जाएगा कल 25 फरवरी को कुम्भ मेले में साधु संतों का पहला नगर प्रवेश होगा कल निरंजनी अखाड़े के रमता पंच बैंड बाजों के साथ निरंजनी अखाड़े से कुम्भ के लिए एस एम जे एन पीजी कॉलेज में बनाई गई छावनी में प्रवेश करेंगे सुबह 10बजे से निरंजनी अखाड़े के रमता पंच शोभायात्रा के रूप में निकलेंगे जो नगर भ्रमण करते हुए छावनि मे प्रवेश करेंगे छावनी में रमता पंच 3 मार्च तक रुकेंगे 3 मार्च को अखाड़े की पेशवाई निकलेगी 3 मार्च को भव्य रूप से अखाड़े के रमता पंच पेशवाई के साथ ही अखाडे मे प्रवेश करेंगे इसके बाद विधिवत रूप से निरंजनी अखाड़े में कुम्भ की रौनक शुरू हो जाएगी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पुरी का कहना है कि आज सुबह से ही निरंजनी अखाड़े के नागा सन्यासी हरिद्वार आना शुरू हो गए हैं कल एसएम जैन पीजी कॉलेज में निरंजनी अखाड़े का नगर प्रवेश होगा इनका कहना है कि कुंभ मेले में निरंजनी अखाड़े के लाखों साधु संत हरिद्वार आएंगे मगर 11 मार्च के शाही स्नान में कम संत महात्मा होगे बाकी सभी साधु संत अप्रैल के शाही स्नान में हरिद्वार आयेगे इनका कहना है कि 3 मार्च को निरंजनी अखाड़े की पेशवाई होगी 11 मार्च और 12 14 27 अप्रैल को शाही स्नान करेंगे इनका कहना है कि हमारी परंपरा है देश के कोने कोने में रहने वाले नागा साधु कुंभ मेले में आते हैं तो उनके लिए अलग से छावनी बनाई जाती है और उसी में वह निवास करते हैं कल छावनी में साधु-संतों तो बैंड बाजे के साथ लाया जाएगा निरंजनी अखाड़े के सभी नागा सन्यासी एसएम जैन पीजी कॉलेज में बनी छावनी में निवास करेंगे और कल को भव्य रूप से निरंजनी अखाड़े द्वारा नगर प्रवेश कराया जाएगा और उसके साथ ही निरंजनी अखाड़े का कुंभ मेला विधिवत शुरू हो जाएगा
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें