कालाढूंगी (जफर अंसारी) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 14 फरवरी को हुई चोरी की घटना का जायजा लेने आज रामनगर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी पहुंचे। सीओ सिटी ने कालाढूंगी स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित मिश्रा से घटना जानकारी लेते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी का कहना है उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। यहां कार्यालय के कंप्यूटर से डी बीआर और हार्ड डिस्क को चोरी किया गया है बाकी किसी चीज में कोई छेड़खानी नहीं की गई है। सीओ के अनुसार चोरों का मकसद चोरी का नहीं लग रहा बल्कि कंप्यूटर में संरक्षित जानकारी व डी बी आर को नुकसान पहुंचाना है। सीओ सिटी का कहना है इस संबंध में हमारे द्वारा अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और सूचना के अनुसार से इसमें कार्यवाही की जाएगी और पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।