हरिद्वार (वन्दना गुप्ता) कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए पुलिस ने कार्ययोजना तैयार कर ली है शाम छह बजे से बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार में हर साल देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन इस बार कोरोना के खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया बाहरी श्रद्धालु और स्थानीय लोग गंगा के घाटों पर स्नान नहीं कर पाएंगे तो वही अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने घर रह कर ही गंगा स्नान करने की लोगों से अपील की
हर साल कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर हरिद्वार गंगा स्नान करने लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते थे मगर इस बार कोरोना महामारी की वजह से जिला प्रशासन द्वारा कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रोक लगा दी है इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तमाम तैयारियां पूरी कर ली है बॉर्डर पर ही बाहर से आने वाले यात्रियों को रोका जाएगा और हरिद्वार हर की पौड़ी के साथ तमाम गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है एसपी डॉ विशाखा का कहना है कि कल होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान को जिला प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया है इसी को देखते हुए हर की पौड़ी और आसपास के गंगा घाटों पर पुलिस बल तैनात किया गया है और लोगों को गंगा स्नान करने से रोका जाएगा बॉर्डर पर भी पुलिस बल तैनात है और वहां पर उन्हें बताया जाएगा स्थान स्थगित किया गया है हमारे द्वारा हरिद्वार के तमाम घाटों पर पुलिस बल को अलर्ट किया गया है प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश का हमारे द्वारा पालन कराया जाएगा इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें