लालकुआ (वन्द्वा गुप्त) सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत और उनके परिवार जनों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने हाथीखाना स्थित फलहारी बाबा आश्रम पहुंचकर शिव मंदिर में पुजा अर्चना करते हुए उनके जल्द स्वास्थ्य की दुआएं मांगी।यहां कांग्रेसी नेता गिरधर बम के नेतृत्व में दर्जन कांग्रेस नेताओं ने शिव मंदिर में पूजा कर हरीश रावत के स्वास्थ्य होने कि कामना करते हुए वाक्ताओ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत युवाओं कि दिल की धड़कन है और उत्तराखंड प्रदेश के प्रिय नेता उनके द्वारा कांग्रेस शासन कार्यकाल में प्रदेश में किए गए विकास कार्यों नहीं भुलाया जा सकता उन्होंने कहा कि उन्होंने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम किया है साथ ही उन्होंने गरीब मजदूर किसानों के उत्पीड़न को रोकने का काम किया है उन्होंने कहा कि आज के समय भाजपा सरकार किसानों व गरीबों मजदूरों को महंगाई के अलावा कुछ नहीं दे पा रही है पूरे प्रदेश के निवासी उनके या उनके परिवारजनों का कोरोना संक्रमित होने के बाद जगह-जगह पूजा अर्चना कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की दुआएं मांगी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत स्वस्थ होकर हमारे बीच मौजूद होंगे।