रामनगर (सलीम अहमद) रामनगर के दूरस्थ क्षेत्र मालधन में कोविड महामारी के उपरांत एस०के० मल्टी हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प।रामनगर के क्षेत्र मालधन में कोविड महामारी आने के उपरान्त मालधन में पूर्व ग्राम प्रधान ओमप्रकाश और जिला पंचायत सदस्य मीरा के सौजन्य से राजकीय इण्टर कॉलेज मालधन में एस०के० मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बेलजूड़ी जसपुर ऊधम सिंह नगर ने निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगवाया गया जिसमें क्षेत्र की गरीब जनता के स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निशुल्क चेकअप और तीन दिन की निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गयी हैं। एस०के० मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कैम्प को क्षेत्र के कुछ आमजन ने भी सहयोग किया हैं। सामान्य सर्जन डॉक्टर उस्मान ने बताया कि कोविड अब समाप्ति की ओर हैं कोविड को खत्म करने के लिए सरकार ने एक कदम उठाया था कि इसको खत्म करना है और काफी हद तक किया भी हैं गांव के लोगो को इतनी ज्यादा फेसलिटी नही थी उनकी बजह से आज हमने कैम्प लगया हैं हमारे पास जितने भी लोग आएंगे उनका पंजीकरण कर निःशुल्क दवाई देंगे।साथ ही हर गांव में हम स्वास्थ्य कैम्प लगायेगे।