Search
Close this search box.

एसओजी और स्थानीय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापेमारी कर सात जुवारी पकडे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ  ( जफर अंसारी) कोतवाली निकटवर्ती क्षेत्र बेरीपड़ाव स्थित गोलागेट में पिछ्ले लम्बे समय से चल रहे जुए के अड्डे पर एसओजी और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी करके सात लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां देर शाम लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में एसओजी और लालकुआं पुलिस की संयुक्त टीम ने बेरीपड़ाव के खुरियाखत्ता क्षेत्र मे छापामारी कार्यवाही करते हुए जुआ खेलते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है हैं, जिनके पास से पुलिस ने 97 हजार 400 रुपये बरामद किये हैं। वही उक्त जुआरियों द्वारा जुआ खेलते समय बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था जिसको लेकर उक्त जुआरियों पर महामारी अधिनियम के साथ साथ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है पुलिस द्वारा सभी को न्यायालय पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। इधर वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताश कुमार सागर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग जुआ खेल रहे है जिस पर एसओजी और पुलिस कि सयुंक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई जिसमें 7 जुआरियोंं को पकड़ा गया है जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय पेश करने की कार्रवाई की जा रही है

Leave a Comment

और पढ़ें