Search
Close this search box.

उप जिलाधिकारी ने क्षेत्र में बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को किया जागरूक,, साथ ही उन्हें मास्क वितरित किए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ (जफर अंसारी ) लालकुआ उप जिलाधिकारी रिचा सिंह के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन ने नगर कि हाट बाजार में शिविर लगाकर 50 फड़ एवं ठेले वालों का कोविड-19 टेस्ट कराया। इसके अलावा क्षेत्र में बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें मास्क वितरित किए। तथा चालानी कार्रवाई भी की। यहां उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह, कोतवाल संजय कुमार और नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल व स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर लव पाडे के नेतृत्व में प्रशासनिक कर्मचारियों ने नगर कि साप्ताहिक हाट बाजार में फड़ एवं ठेले लगाने वाले दुकानदारों का स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से कोविड-19 टेस्ट कराने की प्रक्रिया शुरू की।लगभग 3 घंटे तक चले उक्त अभियान में 50 दुकानदारों का कोविड-19 टेस्ट कराया। इसके अलावा उक्त अधिकारियों ने हाट बाजार में आने वाले लोगों को बिना मास्क पहने बाजार में न निकलने की सख्त हिदायत भी दी। कई लोगों का चालान करते हुए उन्हें मास्क भी वितरित किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी रिचा सिंह ने क्षेत्रवासियों से सरकारी गाईड लाईन के नियमों ,सोशल दूरी बनाने, मास्क पहनने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इसकी रोकथाम के लिए नियमों में सख्ती की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग या प्रशासन का मकसद लोगों को परेशान करना नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा करना है। उन्होंने सैंपल देने वाले लोगों को रिपोर्ट आने तक आईसोलेशन में रहने के निर्देश दिए। साथ ही कोरोना पॉजिटिव मिलने पर 14 दिनों का आईसोलेशन और फिर से टेस्ट कराने की सलाह दी।

Leave a Comment

और पढ़ें