उत्तराखण्ड काशीपुर

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की तरफ से महिला जागरूकता शिविर आयोजित

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत राज्य महिला आयोग की तरफ से स्थानीय ब्लाक सभागार में महिला जन-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अनेक तरह की समस्याओं और उनका सामना करने के लिए और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में मुख्य  उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।काशीपुर के ब्लॉक सभागार में आयोजित जन जागरूकता शिविर का शुभारंभ  राज्य महिला आयोग की  उपाध्यक्ष और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर रही सायरा बानो ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इसके  उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित तमाम महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने पर जोर दिया गया। बाल विकास परियोजना के अंतर्गत राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो की अध्यक्षता में महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु आयोजित इस शिविर में उपस्थित महिलाओं को सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई योजनाओं से अवगत कराया गया तथा महिलाओं को निडर हो आगे आकर उनका लाभ लेने के बारे में बताया गया। साथ ही शिविर के माध्यम से मातृशक्ति को आत्मनिर्भर व स्वाबलंबी बनाने की सरकार की मंशा के बारे में भी बताया गया।

 

Leave a Reply