उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक का जनसंवाद,,कार्यक्रम आयोजित|

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आज जनसंवाद कार्यक्रम के तहत काशीपुर पहुंचे। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनसमूह ने पुलिस महानिदेशक के समक्ष विभिन्न मुद्दों को रखा। जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोगों एवं जनसमूह ने सीपीयू एवं ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शहर के भीतर चैकिंग को समाप्त करने के मुददों सहित अन्य मुद्दों को उठाया। ने कहा कि सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस का काम सिर्फ चालान वसूलना नहीं है। काशीपुर में जनसंवाद के दौरान जनता की ओर से सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस की चालान के नाम पर जुर्माना वसूलने और लोगों को परेशान करने की काफी शिकायतें आने पर डीजीपी अशोक कुमार ने हिदायत दी कि कुछ दिनों के लिए हेलमेट का चालान करना बंद कर दिया जाये। जनता की परेशानी सुनते डीजीपी ने कहा कि सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस का मुख्य काम यातायात व्यवस्थित करना, जाम से मुक्ति दिलाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है न कि जुर्माना वसूलकर सरकार का राजस्व बढ़ाना। उन्होंने बड़े ओवरलोडेड वाहनों, ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान करने, स्टंट करने वालो के चालान पर जोर दिया। डीजीपी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था पर अतिक्रमण से कुप्रभाव पड़ता है। ऐसे में उन्होंने निर्देश दिए कि व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने पर स्थानीय पुलिस कर्मियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। डीजीपी ने व्यापारियों को भी सलाह दी कि अतिक्रमण हटाने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत करें। डीजीपी अशोक कुमार ने साइबर क्राइम से लोगों को सावधान रहने की अपील की। मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए कहा कि हमारे द्वारा प्रदेश में एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स का गठन किया है तो वही इस कारोबार के पीछे की कड़ियों को जड़ से खत्म करने के लिए एसटीएफ को भी निर्देशित किया है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!