Search
Close this search box.

 उच्च शिक्षा में हुए बड़े बदलाव,, पिछले 4 सालों में सरकार ने सबसे पहले उत्तराखंड के हर महाविद्यालय को दिये प्राचार्य|

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (जफर अंसारी) प्रदेश के दर्जा राज्य मंत्री बहादुर सिंह बिष्ट ने कहा की उच्च शिक्षा में सरकार बेहतर काम करने जा रही है, पिछले 4 सालों में सरकार ने सबसे पहले उत्तराखंड के हर महाविद्यालय को प्राचार्य दिये, जिससे छात्रों को पढ़ाई में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके अलावा राज्य के महाविद्यालयों के जर्जर भवनों की जगह नए भवन बनाये जाएंगे जिससे शिक्षण कार्य ठीक तरीके से सम्पन्न हो सकें, क्योंकी अधिकांश जगहों में भवनों की हालत ठीक नही है। यही नही मार्च 2021 तक सभी कॉलेजों को वाईफाई से लैस कर दिया जाएगा। जिससे छात्रों को पढ़ाई में में किसी दिक्कत नहीं होगी, उन्होंने कहा कि बच्चे इंटरनेट तकनीक के जरिए पठन-पाठन में और सुधार लाएंगे जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके, यही नहीं मार्च से बच्चों को खेल, शिक्षा से संबंधित बहुत सारी सामग्री भी सरकार देने जा रही है जिससे बच्चे अनेक सुविधाओं से लैस होकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के किसी भी महाविद्यालय में प्राचार्य की कोई कमी नहीं होगी और यदि कहीं कमी है भी तो सरकार उसको सुधारने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें