Search
Close this search box.

इसे कहते हैं काम की राजनीति ,,,आप नेता एवं राज्य

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) आंदोलनकारी दीपक बाली ने अपनी इस बात को एक बार फिर सिद्ध कर दिया है और जनहित में दिन निकलते ही एनएच के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार से मोबाइल पर वार्ता कर आर ओ बी के इर्द-गिर्द बन रहे नाले काचौड़ीकरण कर काम चालू कराने के आदेश करा दिए हैं। अब यह नाला डेढ़ मीटर चौड़ा बनेगा।आप नेता दीपक बाली ने बताया कि एन एच के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार से जब उन्होंने मोबाइल पर बात की तो उन्होंने बताया कि वें देहरादून में हैं और एक मीटिंग में भाग लेने आए हुए हैं ।श्री बाली ने उनसे काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर आर ओ बी के निकट बन रहे नाले की चौड़ाई कम होने की समस्या से अवगत कराते हुए जब जनहित में नाले को चौड़ा करने और जनता को हो रही परेशानी के मद्देनजर काम शीघ्र चालू करने की बात कही तो अधिशासी अधिकारी नेजनहित के प्रति तत्काल रुचि रखते हुए तत्काल अपने ऐ ई व जे ईको निर्देशित किया कि नाले की चौड़ाई डेढ मीटर करा कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाए। अधिशासी अधिकारी द्वारा जनहित के प्रति रचनात्मक कदम उठाने पर श्रीबाली ने उनका दिल की गहराइयों से ने सिर्फ आभार व्यक्त किया बल्कि उन्हें यह भी विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी जनहित में प्रशासन से सहयोग लेना ही नहीं बल्कि हर समय हर संभव सहयोग देने के लिए भी तैयार है ।श्री बाली ने बताया कि कार्यदाई संस्था के ठेकेदार जैनेंद्र शर्मा को भी ऐ ई औरजे ई द्वारा नाले को चौड़ाकर बनाने के निर्देश दे दिए हैं ।श्री बाली ने ऐ ईऔर जे ई का भी आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें