हल्द्वानी (जफर अंसारी) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा ह्रदयेश का बयान आया है, इन्दिरा का कहना है कि जनता ही नहीं सांसद और विधायक भी मुख्यमंत्री से बेहद नाराज थे, भाजपा पिछले 4 साल से मुख्यमंत्री के चेहरे की तलाश में थी, लेकिन जो भी नाम चर्चा में चल रहे हैं उनमें किसी में भी कोई दम नहीं है, यही नहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सर्वे में सबसे निचले स्तर पर निकले थे, भाजपा सरकार के 4 साल के कार्यकाल में कोई विकास कार्य नही दिखा, त्रिवेन्द्र सरकार का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि राज्य को जानकार व काम करने वाला मुख्यमंत्री चाहिए जो भाजपा के पास नही है और इसका लाभ 2022 में कांग्रेस को मिलेगा और कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।