उत्तराखण्ड काशीपुर

आप पार्टी का हल्लाबोल,, आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर हो गई सक्रिय

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में आम आदमी पार्टी अब  विधानसभा चुनाव को लेकर और भी ज्यादा सक्रिय हो गई है। और वहीं रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल भी आप पार्टी में शामिल हो गए हैं । हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में ‘मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण’ कार्यक्रम के तहत कर्नल कोठियाल ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा जिस का लाइव प्रसारण भी टेक्नोलॉजी के माध्यम से जगह-जगह विधानसभाओं में किया गया तो वह प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कर्नल कोठियाल का सदस्य प्रोग्राम देखा गया आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने कहा की आप पार्टी उत्तराखंड में भी मजबूती से काम करेगी। आप पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल को प्रदेश में प्रमुख चेहरे की तरह पेश किया है। सूत्रों के मुताबिक आप का यह अभियान अब कांग्रेस और भाजपा को परेशान कर सकता है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक उठापटक अब और तेज होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय खेल मंत्री से मिलीं प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से जुड़े कई विषयों पर हुई चर्चा…….

Leave a Reply