Search
Close this search box.

आईटीआई पुलिस ने किया दो मामलों का खुलासा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर के आईटीआई पुलिस ने दो अलग अलग मामलों  में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया।काशीपुर के आईटीआई थाने में नवागंतुक अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया।दरअसल आईटीआई थाना पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  गठित टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान के दौरान योगेश कुमार पुत्र हरीश चंद्र निवासी खड़कपुर देवीपुरा को खड़कपुर देवीपुरा रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को योगेश के पास से विभिन्न कंपनियों के 435 नशे के इंजेक्शन मय सिरींज के बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में उक्त युवक ने बताया कि वह इन इंजेक्शनों को यूपी से लाकर यहां नशे के आदि लोगों को बेचता है। वहीं दूसरे अन्य मामले के अंतर्गत कोरोना महामारी के चलते पैरोल पर छूटकर आये कैदियों के द्वारा अवधि पूर्ण हो जाने पर भी आत्मसमर्पण नही किये जाने वाले कैदी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कैदी का नाम अन्नू प्यारे पुत्र छोटेलाल निवासी सैनिक कॉलोनी है जोकि पैरोल पर छूटकर आया था। पुलिस को इसके पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया। दोनों ही मामलों का खुलासा नवागंतुक एएसपी प्रमोद कुमार ने आईटीआई थाने में किया।

 

Leave a Comment

और पढ़ें