Search
Close this search box.

आंदोलन के मूड में व्यापार मंडल,,,26 फरवरी को उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (जफर अंसारी) जीएसटी की विसंगतियों को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल 26 फरवरी को उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन करेगा। जिसके बाद आगे की रणनीति तय की बजाएगी, संगठन अपनी  उत्तराखंड में 375 इकाइयों में पुरजोर विरोध की रूपरेखा को तैयार कर रहा है, व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के मुताबिक जीएसटी प्राविधानों में बहुत विसंगतियाँ सामने आ रही हैं जिससे व्यापारी बेहद दुखी हैं, यही नही टैक्स रिटर्न करने में चार्टेड एकाउंटटेंट की जरूरत पड़ रही है। जिससे व्यापारी आर्थिक बोझ में दब रहे हैं उन्होंने कहा कि किसानों के बाद और व्यापारी भी बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है, जिसको देखते हुए जीएसटी की विसंगतियों के विरोध में 26 फरवरी को प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। उनके मुताबिक देश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले व्यापारी वर्ग का शोषण बंद किया जाए, इसके अलावा जीएसटी में सजा का प्रावधान भी समाप्त किया जाये।

Leave a Comment

और पढ़ें