Search
Close this search box.

अवैध खनन और परिवहन में लिप्त (1) पिकप सीज,,गौला रेंज की नियमित गस्त के दौरान दी गई सूचना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (जफ़र अंसारी) तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत  प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की कड़ी में  कार्यवाही करते हुए अवैध खनन और परिवहन में लिप्त (1) पिकप सीज। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी, के निर्देशन में गौला रेंज की नियमित गस्त के दौरान सूचना दी गई कि एक पिकप जाम फैक्ट्री के समीप से अवैध आरबीएम  भरकर जा रही है जिसका पीछा किया तो पिकप ब्रिज लाल हॉस्पिटल के सामने गली में चला गया जिसको करने के लिए हेतु रोका गया पिकअप ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर गली से भाग निकला वाहन की खाना तलाशी लेने पर वाहन में लगभग 15 कुंटल आर.बी.एम. लदा पाया और जिसके कोई भी वैध अभिलेख गाड़ी में नहीं मिले । चालक/ स्वामी द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41,42 के अन्तर्गत अपराध किया गया है कारिज अपराध के विरुद्धआवश्यक कार्यवाही करते हुए वन अपराध दर्ज कर पिकप को सीज कर  मय उप खनिज लदा रेंज परिसर में खड़ा कर दिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें