उत्तरकाशी हल्द्वानी

अपील, 18 वर्ष से ऊपर सभी लोग लगवाएं कोरोना से बचाओ के लिए वैक्सीन-डिम्पल पाण्डे महानगर अध्यक्ष आमआदमी पार्टी हल्द्वानी

ख़बर शेयर करें -

आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शत्रुघ्न पांडे (डिंपल) ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक मुहिम शुरू की है डिंपल पांडे ने अपील की है अपने शहर ,गांव, गली मोहल्ले के कम से कम 10 लोगों को व्यक्तिगत तौर पर वैक्सीन के लिए प्रेरित करेंगे अपील में कहा गया कि बुजुर्ग ना माने तो हाथ जोड़कर ले जाएं लड़के ना माने तो कान पकड़ कर ले जाएं लेकिन प्रयास करते रहे और जब तक एक-एक व्यक्ति वैक्सीन ना लगा ले तब तक प्रयास करते रहे डिंपल पांडे का कहना है कि 18 साल के सारे लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं साथ ही डिंपल पांडे ने 18 वर्ष से ऊपर सभी दोस्तों बुजुर्गों भाई एवं बहनों माताओं से वादा लिया है कि कोरोना को हराना है वैक्सीनेशन करवाना है यह हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने आसपास के सभी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को व्यक्ति तोर पर वेकिसन लगवाने के लिए प्रेरित करे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से फरार 01 वारंटी अवैध देशी शराब के साथ पुलिस की गिरफ्त में……. 

Leave a Reply