काशीपुर (सुनील शर्मा ) काशीपुर । अज्ञात कारणों के चलते 27 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अविवाहित था। वह यहाँ रामनगर रोड चीमा चौराहे के पास अपने परिवार के साथ रहता था। चीमा चौराहे पर पेपर मिल में कार्यरत जयपाल अपने परिवार के साथ पिछले पन्द्रह बीस वर्षों से किराये के मकान में रहता है। मूल रूप से से यह लोग मुजफ्फरनगर जिले के शामली थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर के निवासी हैं। आज सुबह तीसरी मंजिल में अपने कमरे में सो रहे उसके छोटे पुत्र आकाश को जब परिजन चाय देने गये तो कमरा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो दरवाजे को किसी तरह खोला। कमरे के अंदर आकाश फांसी पर लटका हुआ था। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। कटोराताल पुलिस चौकी से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस पूछताछ कर रही थी। मृतक के पिता ने बताया कि कि मृतक अविवाहित था तथा रामनगर रोड स्थित एक कार रिपेयरिंग कंपनी में एकाउंटेंट के पद पर काम करता था। बीती रात साढ़े ग्यारह बजे वह तीसरी मंजिल में अपने कमरे में सोने चला गया था। आत्महत्या के कारणों के बारे में अभी परिजन कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। बताया जाता है कि कल ही मृतक ने अपने विवाह को लेकर अपना बायोडाटा तैयार किया था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें