काशीपुर -(सुनील शर्मा) राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में जाकर अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के जिलाध्यक्ष एवं लायंस क्लब काशीपुर सेंट्रल के अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट ने राजकीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीके सिन्हा वन नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह साहनी को कोरोना फ्रंटल वर्कर को बांटने के लिए मास्क प्रदान किए कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के महानगर अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट उपाध्यक्ष डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रे जिले के प्रमुख सलाहकार पूर्व कोतवाल पंडित सुरेश जोशी ने जिलाध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट की सराहना करते हुए आशा प्रकट की की महासभा कोरोना काल में और भी अधिक अच्छे कार्य करेगी। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय हुआ की सोमवार 7 जून को अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा की काशीपुर इकाई उपाध्यक्ष डॉक्टर दीपिका गुड़िया के सहयोग से मरीजों को व कोरोना कार्यकर्ताओं को खाना खिलाया जाएगा इस मौके पर जिला अध्यक्ष उमेश जोशी व नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि शहर के सभी डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मियों, सफ़ाई कर्मचारियों व कोविड से संबंधित सभी कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा समय समय पर उन्हें सम्मानित करेगी इस मौके पर पं भास्कर त्यागी एडवोकेट आदि ब्राह्मण बंधु मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें